Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जहाँ से आप पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते हैं

 

तो आप सभी को यह तो पता होगा कि ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है लेकिन आप में से बहुत यूजर्स को यह नहीं पता होगा कि वह कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं तो आज ही इस पोस्ट में आपको काफी ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाला हूं जिनकी मदद से आप अच्छा खासा  online पैसा कमा सकते हैं अगर मैं Earning की बात करूं तो वह मेहनत से आती हैं आप जितनी मेहनत करेंगे आपको उतना पैसा मिलेगा।
 तो पहले बात तो दिमाग से निकाल दीजिए कि आप ने आज काम शुरू किया और 10 दिन के अंदर अंदर हज़ारों लाखों रूपए मिल जायेंगे Time लगेगा एक दिन वो भी आएगा हज़ारों लाखों मिलेंगे लेकिन आज वो दिन नहीं हैं आप Time Spend कर सकते है तो ही आप इस फ़ील्ड में आइये या अगर आप इसको Part Time करना चाहते हैं तो ही आप इस फील्ड में आइये। Day one  से फुल Time earning का जोर आप समझ लेते हैं यदि मेरी फुल time earning स्टार्ट हो जाएगी तो उसको मैं बिल्कुल भी सिरे से खारिज करता हूं तो आप भी इस बात को प्लीज़ मानियेगा और फिर सोंच के समझियेगा तो दोस्तों सबसे पहला जो Earning  का ऑनलाइन माध्यम है यह मैं आपसे बात कर रहा हूं इसको बोलते हैं 

You-Tube.

कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जहाँ से आप पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते हैं
 You-Tube से बहुत से लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं अगर आपका एक बड़ा चैनल है उसमें अगर हजारों लाखों subscribers है आपकी वीडियो पर काफी अच्छे अच्छे views मिलते हैं तो you-tube जो है उसमे वीडियो के सामने जो Ads आता है उस Ads का पैसा आपको देता है basically वो adsense देता है adsense आपके views के हिसाब से ज्यादा अच्छे या कम रेट Ads आपके videos पे publish करता है जो है  उसके बाद में एक हिस्सा You-Tube रखते हैं और एक हिस्सा आपको मिलता है यह earning का तरीका अच्छा है लेकिन यह तभी अच्छा है जब आपका चैनल हो इतना बड़ा चैनल हो काफी ज्यादा views आते हो तो  अच्छी earning कर सकते है  चाहे आप किसी भी type  की videos को बनाइए या आप अपना interest कोई भी फ़ील्ड पर रखते हो उसपे videos बनाइये आप अपनी videos को दुनिया को दिखाइए  तो लोग आपको subscribe करेंगे तो आप अच्छी earning कर सकते है तो you tube हो गया एक तरीका।
दुसरा है 

Affiliate Marketing

कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जहाँ से आप पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते हैं
 Affiliate Marketing  का मतलब Flipkart Amazon Snapdeal या जितनी भी Online Shopping वेबसाइट में एक affiliate प्रोग्राम होता है इस प्रोग्राम में क्या होता है कि आप किसी को रेफर करते हैं अगरआपके दोस्त को या  किसी घर में किसी परिवार में किसी मेंबर को या फिर किसी एक अनजान को भी अगर आप रेफर करते हैं कि यह मोबाइल लेना है अगर वह आपके Generate link से खरीदता है तो आपको 2 % ,3 %, 4 % या कभी-कभी अगर एक्सेसरीज है या कुछ fashion accessories item है तो आप को 10 से 12 % तक मिलता है Book  के अंदर काफी अच्छा मिलता है तो आपको earning इसमें होती है तो यह आप affiliate member बन जाइये जैसे Amazone वगैरह वगैरह के तो वहां से फिर लोगों से शॉपिंग करवाइए अगर आपके पास में अच्छा प्लेटफार्म है अगर आपके पास में एक वेबसाइट है अगर आपके पास में You-Tube चैनल है फेसबुक पेज है तो आपके पास में ऑडियंस तो पहले से बहुत सारी है तो उसका फायदा उठाइए और आप आराम से उनसे शॉपिंग करवाकर आप जो पैसा कमा सकते हैं
उसके अलावा एक वेबसाइट है 

Fiverr


कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जहाँ से आप पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते हैं
Fiverr एक website हैं जहाँ पर कोई भी Service Provide करा सकते है उस website में अगर आपको कोई भी extra काम करना आता है जैसे की videos के अंदर intro outro बनाना वीडियो की Editing करना website को Design करना कोई Artical लिखना या Poster बनाना कुछ Chart बनाना कोई Data को Compile करके Report  बनाना इस टाइप का कोई भी ऐसा काम जो Online कर पाना Possible हो Online अपने Clint को दे पाना Possible है अगर आप ऐसा कोई काम जानते हैं तो Fiverr पर जाकर अपना Account बनाए वहां पर आप को Minimum जो Payment है वह $5 डॉलर का कोई भी service अपनी चुस कर सकते हैं उसके बाद में जैसे ही कोई Custumer आएगा वह देखेगा हमको यह Service चाहिए और मैं यह Request  करता हूं इस मेंबर को, इस Service Provider को आप से Request  करेगा आप उनकी Service उसको बनाकर दीजिए 2 से 3 दिन का Time होता है और उसके बाद में Fiverr अपना कुछ कमीशन काटकर आपको 5 डॉलर  all most सभी मिल जाते हैं इसमें आपके पास अलग अलग Option होते हैं कि आप चाहे तो बोल सकते हैं कि Express Service के $10 डॉलर  लगेंगे आपको express चाहिए और साथ में यह दो और Combo बंडल  चाहिए तो $15 डॉलर लगेंगे तो वह  आप अपने हिसाब से 5 10 15 डॉलर  Customize  कर सकते हो लेकिन जो Minimum Payment होता है 5 डॉलर का। 
तो आशा करता हूँ कुछ Earning के मार्ग आपको पता चल गए होंगे और हाँ कमेंट करना न भूले और हमे Follow करें ,आप सभी से फिर मिलेंगे एक नयी पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यबाद। 

https://itihindime.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments