ऐसे अनेक Internet पर blog पहले से अपनी जगह बनाय हुए हैं. आपने पहले भी कई
Post पढ़ें होंगे. आज मैं भी इसी Topic पे discussion करूँगा. यदि आपकी भी कोई राय हो तो आप Comment के माध्यम से हमें बता सकते हैं . Blogging में
सफलता के कई मतलब हो सकते हैं . यह हमारे उप्पर Depend करता है. वह आप पर है की आप सफलता को
किस रूप में देखना पसंद करेंगे.
हम सबके अनुसार Success का मतलब क्या है? ऐसी क्या चीज़ होगी जिसके हो जाने के बाद आप खुद को Success मान लेंगे. अक्सर लोग खुद को पहचान ही नहीं पाते इसीलिए वो Success नहीं हो पाते हैं.
हमारी पोस्ट कैसी लगी है कृपया हमे कमेंट करके बतायें ,
हम सबके अनुसार Success का मतलब क्या है? ऐसी क्या चीज़ होगी जिसके हो जाने के बाद आप खुद को Success मान लेंगे. अक्सर लोग खुद को पहचान ही नहीं पाते इसीलिए वो Success नहीं हो पाते हैं.
हम बात करेंगे Success की
Success पानी हो तो मेहनत , धैर्य Patience और फैसले Decision पर ही निर्भर हैब्लॉग में सफल होना है तो मेहनत तो करना ही पड़ेगा फिर बात करते है धैर्य की,Patience तो आपको रखना ही पड़ेगा। कोई काम आप करते है तो आप खुद ही जानते है तुरंत तो वह फल नहीं दे सकता इसलिए धैर्य बहुत जरुरी है। और फिर बात करते है फैसले की आपका ब्लॉग पर टॉपिक ऐसा चाइये जो लोगो की डिमांड में हो। तभी सायद आप सफल हो पाएं।Blogging में Success के कुछ Tips ?
- ज्यादा Gap नहीं करना चाहिए.
- सभी Post को सोसल मीडिया पर जरूर Share करें.
- Comment Option हमेशा active रखें.
- Comment का Reply अवस्य दें, इससे User से तालमेल बना रहता है.
- अपना Niche पता होना चाइये .
- शुरुआत के कुछ महीने तक सिर्फ Post को Publish करें.
- कम से कम 100 Post से ज्यादा होने के बाद ही प्रमोशन करें.
- हमेशा कुछ नया सीखते रहे .
- अपने आप से कम्पेयर करें.
- अच्छी क्वालिटी के कंटेंट लिखें .
- इमेज या फोटोज का इस्तेमाल करें .
- सिर्फ इमेज य वीडियो का युज करना भी सही नहीं है.
- एक इमेज एक हजार शब्द के बराबर होता है.
- ट्रैफिक पर ध्यान दें.
- ट्रैफिक अच्छे Articles से आएगा.
- निराश बिकुल न हो.
- शुरुआत के दिन में बार बार Analytic नहीं देखें कितना व्यू आया.
- एडसेंस के लिए समय बर्बाद न करें.
- अपने Decision खुद लें .
हमारी पोस्ट कैसी लगी है कृपया हमे कमेंट करके बतायें ,
0 Comments