PUBG ( PLAYERUNKNOWN'S BATTLEGROUNDS )एक बहुत ही पॉपुलर गेम इस गेम की शुरुआत हंड्रेड 100 प्लेयर्स से होती है जिन्हें किडनैप करके एक रशियन आयरलैंड में सर्वाइव करना होता है प्लेयर पैराशूट की मदद से प्लेन से जम्प करते है अपने अपने सर्वाइबल के लिए। इस गेम में प्लेयर्स को बाकि 99 प्लेयर्स को हराना होता है चेक इनडिनर के लिए जो कि इस गेम का रिवॉर्ड है यह एक ऐसा गेम है जो सभी जीतना चाहते हैं और इस में प्लेयर्स को घरो में घुसकर लूट करनी होती है जहां पर बहुत सारी गन्स राइफल्स ग्रेनेड्स और बाकी चीजें मिलती है। पहले भी हमने इस गेम के जैसे मूवी देखी है जिसका नाम है।
Hunger game और Battle royale और यह गेम भी उन्हीं मूवी से इंस्पायर्ड है Brendan Greene जिन्हें ब्रैंडन प्लेयर अननोन ग्रीन भी कहते हैं इस गेम्स के डिजाइनर है पहले ब्रैंडन कोई गेम डिजाइनर नहीं थे बल्कि एक आयरिश फोटोग्राफर थे जिन्हें थोड़ा बहुत वेब डिजाइनिंग और ग्राफिक डिजाइनर का काम आता था बाद में ब्रेंडन आयलैंड छोड़ के ब्राजील चले गए और वहां पर अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करी और कुछ सालों के लिए वहां पर ही बस गए 2 साल बाद उनका डिबॉश हो गया और इस चीज से ब्रैंडन काफी डिप्रेस्ड हो गए डिप्रेशन की वजह से ब्रैंडन फिर से अपने घर आयरलैंड चले गए अपने पास टाइम में ब्रेंडन वीडियो गेम्स खेलने लग गए जिस में शामिल थे ट्रिपल ए टाइटल जैसे कि कॉल आफ ड्यूटी आयलैंड में ब्रेंडन ने दो और गेमों की खोज की जिसके नाम थे आर्मा और डिजर्ट यह दोनों ही गेम ब्रेंडन को काफी पसंद आये और इसी को देखते हुए सोनी ऑनलाइन एंटरटेनमेंट जिसका नाम अब डे ब्रैक कंपनी हो गया है।
उन्होंने ब्रेंडन को जॉब ऑफर दिया एक गेम बनाने को जो कि एक सर्वाइवल गेम था और वो भी डे ब्रैक से इंस्पायर्ड था वो नया गेम ब्रेंडन ने सोनी कंपनी के साथ मिलकर बनाया था उसका नाम था h1z1 king of the kill फिर ब्रेंडन ने Daybreak company नाम की कंपनी छोड़ दी और फेब्रुअरी 2016 में चले आए साउथ कोरिया वहां पर ब्रेंडन मिले एक कोरियन गेम डिजाइनर हांग किम से जो ब्लू होल नाम की कंपनी में काम करते थे और बैटल रॉयल गेम बनाना चाहते थे और वह भी डेजर्ट गेम से काफी इंस्पायर्ड थे वह कोरियन गेम कंपनी एक ऐसा सर्वाइवल गेम बनाना चाहती थी जो किसी आज तक नहीं बनाया था।
उस कंपनी का आईडिया ब्रेंडन को अच्छा लगा और वह सभी लोग गेम बनाने में लग गए..ब्रेंडन की टीम ने दिन-रात मेहनत करी और वह चाहते थे कि गेम 1 साल के अंदर ही बन जाए और साथ ही सस्ते में भी। 2016 में गेम बनना शुरू हुआ और उनकी टीम की डेडलाइन सिर्फ 1 साल की थी पहले तो ब्रेंडन की टीम ने एक छोटा सा गेम बनाया जिसमें एक मैप एक मोड और सिर्फ कुछ ही वेपन थे धीरे-धीरे गेम का डेवलपमेंट बढ़ता गया और फाइनली मार्च 2017 में बैटलग्राउंड्स को रिलीज किया अर्ली एक्सेस के रूप में टीम पर बैटलग्राउंड गेम गेमर्स को काफी पसंद आया क्योंकि ऐसा गेम को कभी गेमर्स ने खेला नहीं था और यह एक पूरा नया कांसेप्ट था देखते ही देखते Pubg की रैंकिंग बढ़ती रही और बहुत सारे गेमर्स जुड़ते गए और यह बेस्ट सेलर गेम बन गया जल्दी 1 करोड राउंड खेले गए इस गेम के और सिर्फ 4 महीनों के अंदर 4500 करोड रुपए कमा लिए ब्लू हॉल कंपनी ने सिर्फ 11 दिनों के अंदर अप्रैल होते तक 10 लाख कॉपी बिक चुकी थी।
गेम की और अगले महीने तक 20 लाख और उसके अगले महीने 40 लाख कॉपी बिक चुकी थी Pubg ने बड़े बड़े ऑनलाइन गेम्स जैसे डोटा-2, लीक ऑफ़ लेजेंड आवर काउंटर स्ट्राइक ग्लोबल ओफ्फेंसिव को भी हरा दिया और आज इस गेम के 30 लाख से भी ज्यादा एक्टिव प्लेयर्स हैं सुरु से ही इस गेम का मोटिव था सर्वाइव करना और आज भी यह बदला नहीं है आने वाले वर्जन में नए मैप ऐड किये जायेंगे मगर ब्रेंडन के अनुसार ये ओरिजनल मैप जिसने पब जी की शुरुआत की हमेशा ही आइकोनिक रहेगा। सितम्बर 27 Pubg कार्पोरेशन की शुरुआत हुई जो की ब्लू हॉल की सब्सिडेरी कंपनी है और इसका ऑफिस अमेरिका में खोला गया आने वाले समय में यूरोप और जापान में भी ऑफिस खोले जायेंगे 20 दिसंबर को रिलीज हुआ पीसी और एक बॉक्स पर और एक नया मैप भी ऐड किया है PC वर्जन में जो कि एक डेजर्ट मैप है और आने वाले समय में यह गेम PS4 पर भी खेला जा सकेगा।
मार्च 15th को एंड्रॉयड में गेम का बीटा प्रोग्राम रिलीज किया और मार्च 16 को IOS डिवाइसेस में और 1 मार्च 19 को ऑफिसियल इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज किया। आज पापुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि Pubg को बाकी के गेम्स कॉपी करने लगे हैं जैसे पुट 9 बैटल रॉयल पैलेडेन्स बैटलग्राउंड और चाइनीस गेम टीटू जजमेंट डे बैटल रॉयल.ब्रेंडन जिन्होंने गेम रिलीज किया उन्होंने सोचा नहीं था कि इस गेम में इतना पोटेंशियल है कि बड़ी कंपनी जैसे फेसबुक , टेंसेंट गेम्स भी इसमें अपना पैसा लगाएंगे और आज इस गेम को रोकना काफी मुश्किल है ये गेम इतना पॉपुलर है कि यह सेल जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स पोरसली कहते हैं करोड़ों रुपए के चैम्पियनशिप से टूर्नामेंट खिलाता है जहां पर दुनिया के एक से बढ़कर एक गेम आते हैं और एक दूसरे से कंप्लीट करते हैं।
तो कैसे लगा आपको हमारी यह पोस्ट कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यबाद
itihindime.blogspot.com
0 Comments